राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहलू खान मामले में सरकार कोर्ट में करेगी अपील : गहलोत

सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने अलवर पहलू खान मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार कोर्ट में अपील करेगी.

पहलू खान मामले में सीएम अशोक गहलोत का बयान

By

Published : Aug 15, 2019, 1:20 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने पहलू खान मामले में बड़ा बयान दिया. समारोह में शिरकत करने के बाद गहलोत ने कहा कि सरकार की स्पष्ट मंशा है कि किसी भी प्रकार की मॉब लिंचिंग नहीं होनी चाहिए. दो या दो से अधिक लोग किसी को मारने लग जाए. उसकी जान चली चली जाए तो यह निंदनीय है.

पहलू खान मामले में सीएम अशोक गहलोत का बयान

अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने सोच समझकर मॉब लिंचिंग का कानून पास करवाया है और जल्दी ही वह लागू भी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पहलू खान मामले में भी सरकार ने निर्णय किया है कि इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार अपील करेगी.

पढ़ें:नेहरू की एक गलती के कारण सालों तक देश को भुगतना पड़ता, लेकिन अब भारत हुआ अखंड : माथुर

बता दें कि पहलू खान मामले में एडीजे कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. इसके बाद गहलोत ने भी ट्वीट किया था और कहा था कि पहलू खान के परिवार को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार एडीजे कोर्ट के फैसले के खिलाफ हुए अपील भी करेगी. सरकार बीते विधानसभा सत्र में मॉब लिंचिंग को लेकर कानून पास कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details