जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अब भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने प्रदेश सरकार से रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच शुरू करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इसमें नाक से स्वाब लिया जाता है. इससे वायरस में पाए जाने वाले एंटीजन का पता चलता है. उन्होंने कहा कि इस टेस्ट की रिपोर्ट 20 मिनट में मिल जाती है और इसकी विश्वसनीयता भी अच्छी है.
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि देश के कई राज्य इस तकनीक का फायदा उठा रहे हैं. सिंघवी ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें नाक और गले के तालू से स्वाब लिया जाता है और वायरस के आरएनए की जांच की जाती है.