जयपुर.राजस्थान में 23-24 जुलाई को होने वाली रीट भर्ती परीक्षा के लिए 33 जिलों में 1376 परीक्षा (Indira Rasoi for REET 2022 aspirants) केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में राजस्थान और अन्य राज्यों के 15 लाख 66 हजार 992 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इन अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए जहां एक ओर ट्रांसपोर्टेशन की निशुल्क व्यवस्था की गई है, वहीं स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश में संचालित सभी इंदिरा रसोई संचालकों को रीट अभ्यर्थियों के लिए रसोई को अतिरिक्त समय के लिए संचालित करने के निर्देश दिए हैं.
ऐसे में ये रसोइयां सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक संचालित होंगी. हालांकि विभाग ने पिछली बार की तरह अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क खाने की व्यवस्था नहीं रखी है. वहीं संचालकों को ज्यादा भीड़ की स्थिति में ऑफलाइन एंट्री करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही इस संबंध में स्थानीय नगरीय निकाय को अवगत कराते हुए उनकी सहमति के आधार पर निर्धारित लिमिट के अलावा भी लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है.
अभ्यर्थियों के लिए शुरू हुई इंदिरा रसोई. पढ़ें. REET 2022 : परीक्षा के दौरान चुनाव की तर्ज पर उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था, केंद्रों पर भारी पुलिस बल रहेगी तैनात
राजधानी में रीट की परीक्षा के लिए 3 लाख 50 हजार 713 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं. जिनमें से 1 लाख 35 हजार 39 अभ्यर्थी दूसरे जिले और दूसरे राज्यों से जयपुर आएंगे. इस दौरान जो अभ्यर्थी पहले से आ चुके हैं, वे भी इंदिरा रसोई पहुंचे. खास करके रेलवे स्टेशन के पास स्थित इंदिरा रसोई पर तो एक ही दिन में रिकॉर्ड उपभोक्ता पहुंचे. रसोई संचालक ने बताया कि सुबह से 900 से ज्यादा लोग यहां पहुंचकर 8 रुपए में भोजन कर चुके हैं, अभी भी रोड तक लाइन लगी हुई है. बारिश आने की वजह से कुछ व्यवस्था जरूर गड़बड़ाई है, लेकिन फिर भी कोशिश की जा रही है कि सभी को बैठाकर भोजन कराया जा सके.
उन्होंने बताया कि इनमें 80% से ज्यादा रीट अभ्यर्थी हैं. वहीं इस रसोई पर लाइन में लगे दूसरे राज्यों से आए रीट अभ्यर्थियों ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि भले ही निशुल्क भोजन उपलब्ध न कराएं, लेकिन 8 रुपए भी बहुत कम दाम है, जो लगभग निशुल्क के ही समान है. हालांकि बीते साल 24 और 25 सितंबर को हुई रीट भर्ती परीक्षा में स्वायत्त शासन विभाग ने इंदिरा रसोइयों पर अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की थी. लेकिन इस बार इस व्यवस्था को निशुल्क न करते हुए टाइम लिमिट और थालियों की संख्या बढ़ाई है.