राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वरिष्ठ अध्यापकों को शीघ्र नियुक्ति दे राज्य सरकार: रामचरण बोहरा - राजस्थान न्यूज

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वरिष्ठ अध्यापकों की नियुक्तियां जल्द करने का आग्रह किया है. बोहरा के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी हुए 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अब तक नियुक्ति नहीं दी गई है. जिससे बेरोजगारों में निराशा है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
वरिष्ठ अध्यापकों की शीघ्र हो नियुक्ति

By

Published : May 20, 2020, 12:15 AM IST

जयपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने राज्य सरकार से वरिष्ठ अध्यापक तृतीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा 2018 की नियुक्तियां सिद्ध करने की मांग की है. बोहरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ये नियुक्तियां जल्द कर बेरोजगारों को राहत देने का आग्रह किया है. बोहरा के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी हुए 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अब तक नियुक्ति नहीं देने से बेरोजगारों में निराशा है.

बोहरा ने कहा कि जब विज्ञान और प्रौद्योगिकी के इस दौर में सब काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं, तो सरकार को पहल करते हुए सफल अभ्यार्थियों की ऑनलाइन काउंसिलिंग पूर्ण कर नियुक्ति पत्र जारी कर देना चाहिए. ताकि नए शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में शिक्षकों की कोई कमी ना रहे. सांसद बोहरा ने कहा कि राजस्थान को शिक्षा में सिरमौर बनाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराना चाहिए.

पढ़ेंःCM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

जिससे सरकारी विद्यालयों में अधिक से अधिक प्रवेश के लिए अभिभावकों को आकर्षित किया जा सके. भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि यह सरकार प्रदेश के युवा नौजवानों से झूठे जुमले और कोरे वादे कर सत्ता में आई है, लेकिन अब तक युवाओं के नाम पर एक भी काम या भर्ती ऐसी नहीं की, जिससे प्रदेश के युवा नौजवानों और बेरोजगारों को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details