राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्य सरकार ने जारी की मेडलिस्ट खिलाड़ियों की रुकी हुई प्राइज मनी - players

मेडलिस्ट खिलाड़ियों की रुकी हुई प्राइज मनी को राज्य सरकार ने रिलीज कर दिया है. देश के लिए गोल्ड जीत चुके राज्य के खिलाड़ियों की 11 करोड़ 14 लाख रुपए प्राइज मनी वर्ष 2015 से अटकी हुई थी. स्पोर्ट्स काउंसिल ने धीरे धीरे प्राइज मनी खिलाड़ियों को ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है.

जारी हुई मेडलिस्ट खिलाड़ियों की रुकी हुई प्राइज मनी

By

Published : Jul 9, 2019, 4:41 PM IST

जयपुर.राज्य सरकार ने प्रदेश के मेडलिस्ट खिलाड़ियों की रुकी हुई प्राइज मनी को रिलीज कर दिया है. प्रदेश के मेडलिस्ट खिलाड़ियों की प्राइस मनी करीब 4 साल से रुकी हुई थी और खिलाड़ियों को 11 करोड़ 14 लाख रुपए मिलने थे.

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कुछ समय पहले प्रदेश के लिए मेडल जीत चुके खिलाड़ियों के साथ चर्चा की थी, जहां खिलाड़ियों ने बताया था कि लंबे समय से उनकी प्राइज मनी रुकी हुई है . मामले को लेकर उन्होंने पूर्व खेल मंत्री को भी अवगत करवाया था लेकिन इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया.

जारी हुई मेडलिस्ट खिलाड़ियों की रुकी हुई प्राइज मनी

देश के लिए गोल्ड जीत चुके राज्य के खिलाड़ियों की 11 करोड़ 14 लाख रुपए प्राइज मनी वर्ष 2015 से अटकी हुई थी लेकिन खेल मंत्री अशोक चांदना ने मामले की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दी. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खिलाड़ियों की यह प्राइज मनी रिलीज कर दी है और स्पोर्ट्स काउंसिल ने धीरे धीरे प्राइज मनी खिलाड़ियों को ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है

दरअसल इससे पहले यह मामला खेल मंत्री के समक्ष रखा गया था जहां उन्होंने कहा था कि कुछ महीने नहीं बल्कि कुछ दिनों में ही खिलाड़ियों को उनके हक का पैसा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details