जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रीट परीक्षा का हवाला देते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा, कहा कि सरकार की नाक के नीचे प्रदेश में संगठित नकल गिरोह पनप रहे हैं, एसआई सहित तमाम परीक्षाओं के पेपर लीक होने से यह साबित हो गया कि गहलोत सरकार राजस्थान के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और किसान व गरीब परिवारों के पढ़ाई कर रहे युवाओं की मेहनत पर भी पारी फेर रही है.
पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार के शासन में लम्बित भर्तियां पूरी नहीं होने व बार-बार परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों से प्रदेश के युवा हताश, निराश व आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के झगड़े, अंतर्कलह व कुर्सी की लड़ाई में प्रदेश का विकास पूरी तरह ठप पड़ा है. सरकार आंतरिक रुप से पूरी तरह कमजोर हो चुकी है.