जयपुर.प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान में बढ़ते टिड्डी दल के प्रकोप से निपटने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमओ में कैबिनेट की अहम बैठक हुई. बैठक में टिड्डी दल से निपटने और उसकी रोकथाम के लिए रणनीति बनाकर काम करने पर चर्चा की गई. वहीं, कैबिनेट बैठक के बाद सूचना व जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा ने टिड्डी दल के प्रकोप से निपटने के मामले पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
टिड्डी दल मामले पर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप मंत्री रघु शर्मा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जो राज्य सरकार को टिड्डी दल से निपटने के लिए उपक्रम भेजे थे उन्हें गुजरात भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल ने किसानों की लाखों हेक्टेयर जमीन में फसलों को नुकसान पहुंचाया है और अभी भी टिड्डी दल का प्रकोप बना हुआ है.
पढे़ं- खबर का असर: सरकार के स्पेशल गिरदावरी का आदेश अब 98 गांवों के लिए जारी
उन्होंने कहा कि प्रदेश में टिड्डी दल का प्रकोप होने के बावजूद टिड्डी दल से निपटने की मशीनों को गुजरात भेज दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात में जो मशीनें भेजी, उससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन प्रदेश में जो टिड्डी दल का प्रकोप बढ़ा हुआ है उसके लिए केंद्र सरकार राज्य को सहायता उपलब्ध कराए .
रघु शर्मा ने कहा कि टिड्डी दल का मामला केंद्र सरकार के अधीन आता है, ऐसे में केंद्र सरकार से सहायता मांगी जा रही है. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में टिड्डी दल से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. सीएम गहलोत ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले कर किसानों को जल्द मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रयासरत है. किसानों को नुकसान हुआ है उनको सरकार पर्याप्त मुआवजा देगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को मुआवजा राशि देने में कोई देर नहीं करेगी. रघु शर्मा ने कहा कि अभी गिरदावरी का वक्त नहीं है, बावजूद इसके सरकार ने किसानों को हुए नुकसान को गंभीरता से लेते हुए अभी से ही गिरदावरी शुरू कराने के निर्देश दे दिए हैं.