जयपुर. यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का रविवार को विस्तार किया गया है. यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी में 3 उपाध्यक्ष, 2 महासचिव और 2 सचिव बनाए गए. साथ ही 2 जिलों के अध्यक्षों की भी हुई घोषणा की गई है. यूथ कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में तीन उपाध्यक्ष सत्यवीर अलोरिया, यशवीर शुरा, गौरव श्रीमाली को बनाया गया है. इसी तरह से चेतन मेघवाल और अरुण व्यास को महासचिव बनाया गया है.
साथ ही मांगीलाल खंडेलवाल और सीपी मीणा को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा दो जिला अध्यक्षों और एक असेंबली अध्यक्ष की भी घोषणा की गई है. गौरव शर्मा को अजमेर रूरल का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं गौरव आचार्य राजसमंद का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. भूपेंद्र पनवार को ब्यावर विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है.