जयपुर. केंद्र सरकार के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार ने भी राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की दर में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी (DA increased by 3 percent) कर दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी मंजूरी दी है. राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी करने के बाद अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर देय होगी. पूर्व में राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता के साथ महंगाई राहत दर दी जा रही थी.
सीएम गहलोत ने किया ट्वीट:सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर राज्य कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. कहा कि सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही अब राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की दर में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दर देय होगी. सीएम गहलोत के इस निर्णय का लाभ राजस्थान सिविल सेवा नियम-2017 के आधार पर वेतन प्राप्त कर रहे करीब 12 लाख 40 हजार जिनमें 8 लाख अधिकारियों-कर्मचारियों और 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स को मिलेगा.