जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने और प्रचार के दौरान केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के पॉजीटिव केसेज में कमी आई है. लेकिन ऐसे में राजनीतिक दल, उम्मीदवार और उनके समर्थक नामांकन और प्रचार के दौरान पूर्ण सावधानी बरतें और कोई लापरवाही नहीं दिखाएं.
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रदेश के 20 जिलों (अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर) के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में सदस्य पदों के लिए 28 जनवरी को मतदान करवाया जाएगा, जबकि 31 जनवरी को मतगणना होगी.
पढ़ें- नागौर : निकाय चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर भाजपा का नया फार्मूला...उम्मीदवार से मांग रहे 5 गारंटर
इन निकायों में सदस्य पद के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने शुरू हो गए हैं. उन्होंने बताया कि पहले दिन 121 उम्मीदवारों ने 150 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 15 जनवरी 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 जनवरी प्रातः 10ः30 बजे से होगी. अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 19 जनवरी अपराह्न 3 बजे तक वापस ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा. 28 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी.
अध्यक्ष के लिए चुनाव 7 फरवरी को
मेहरा ने बताया कि अध्यक्ष के लिए 1 फरवरी को लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 2 फरवरी अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 3 फरवरी को होगी, जबकि 4 फरवरी को अपराह्न 3.00 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 फरवरी को अभ्यर्थिता वापस लेने के तुरंत बाद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी. इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा.