राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट: चुनाव आयोग ने नवंबर मध्य तक नगर निगम चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की दी जानकारी - jaipur news

राज्य चुनाव आयोग ने जयपुर, जोधपुर और कोटा की नवसृजित छह नगर निगमों के चुनाव कार्यक्रम की जानकारी हाईकोर्ट में पेश कर दी है. आयोग की ओर से अधिवक्ता आरबी माथुर ने प्रार्थना पत्र दायर कर कहा कि तीनों जगह के नगर निगम चुनाव 31 अक्टूबर तक करवाए जाने के लिए पूरे प्रयास किए गए, लेकिन इनकी चुनाव प्रक्रिया 11 नवंबर तक पूरी हो रही है.

rajasthan highcourt latest news,  Rajasthan Election Commission
राज्य चुनाव आयोग ने जयपुर, जोधपुर और कोटा की नवसृजित छह नगर निगमों के चुनाव कार्यक्रम की जानकारी हाईकोर्ट में पेश कर दी

By

Published : Oct 19, 2020, 10:22 PM IST

जयपुर. राज्य चुनाव आयोग ने जयपुर, जोधपुर और कोटा की नवसृजित छह नगर निगमों के चुनाव कार्यक्रम की जानकारी हाईकोर्ट में पेश कर दी है. आयोग की ओर से अधिवक्ता आरबी माथुर ने प्रार्थना पत्र दायर कर कहा कि आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की पालना में तीनों शहरों के नगर निगमों के चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है. तीनों जगह के नगर निगम चुनाव 31 अक्टूबर तक करवाए जाने के लिए पूरे प्रयास किए गए, लेकिन इनकी चुनाव प्रक्रिया 11 नवंबर तक पूरी हो रही है.

पढ़ें:MBBS इंटर्न चिकित्सकों की भूख हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति

सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था कि पहले चुनाव की नोटिफिकेशन जारी करें और चुनाव कार्यक्रम तय तारीख से आगे जाएं तो हाईकोर्ट के समक्ष समय बढ़वाने के लिए के लिए प्रार्थना पत्र दायर करें. इसलिए हाईकोर्ट इन तीनों जगहों के नगर निगमों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए नवंबर मध्य तक समय बढ़ाया जाना मंजूर करे.

चुनाव आयोग के इस प्रार्थना पत्र पर आगामी दिनों में सुनवाई होगी. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने जयपुर, जोधपुर व कोटा की छह नगर निगम चुनाव करवाने के लिए राज्य सरकार व राज्य चुनाव आयोग को 31 अक्टूबर तक का समय दिया था. इस आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने भी दखल से इंकार कर दिया था. वहीं, चुनाव आयोग को चुनाव कार्यक्रम घोषित कर अतिरिक्त समय बढ़वाने के लिए हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर करने की छूट दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details