राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

6 IAS तबादलों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने लगाई रोक, जानें क्या है वजह - हिंदी न्यूज

राज्य निर्वाचन आयोग ने 1 दिन पहले हुए 103 आईएएस अधिकारियों में से 6 आईएएस अधिकारियों के तबादलों पर आगामी 20 जुलाई तक रोक लगा दी है. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने 28 अधिकारियों के तबादलों पर रोक लगाई थी.

jaipur newsrajasthan news, hindi news
आयोग ने 6 IAS के तबादले पर रोक लगाई

By

Published : Jul 3, 2020, 6:38 PM IST

जयपुर.राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर राज्य सरकार की ओर से किए गए तबादलों में से कुछ अधिकारियों के तबादलों पर रोक लगा दी है. आयोग ने 1 दिन पहले हुए 103 आईएएस अधिकारियों में से 6 आईएएस अधिकारियों के तबादलों पर आगामी 20 जुलाई तक रोक लगा दी है. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने 28 अधिकारियों के तबादलों पर रोक लगाई थी. आयोग ने 129 नगर निकायों में हो रहे मतदाता सूची प्रकाशन के कार्य के मद्देनजर ये रोक लगाई है.

आयोग ने 6 IAS के तबादले पर रोक लगाई

राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य की 129 नगर निकायों में आम चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. जिसके तहत निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 27 जून को किया जा चुका है. अंतिम प्रकाशन 26 जुलाई को होना है. निर्वाचक नामावलियों की तैयार सूची में उससे जुड़े अधिकारियों, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

यह भी पढ़ें :पोषाहार वितरण पर ममता भूपेश का बड़ा बयान, कहा- किसी का रोजगार नहीं छीना है...

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 19 में निहित प्रावधानों के अनुरूप निर्वाचक नामावलियों की तैयारी और पुनरीक्षण और शुद्धिकरण सहित सभी निर्वाचनों के संचालन के संबंध में नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों को इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर समझा गया है. ये सब आयोग के नियंत्रण के अधीन होंगे. जिनमें से अतहर आमिर, अमित यादव, आर्तिका शुक्ला, गौरव सैनी, रिया केजरीवाल, टीना डाबी के तबादलों पर 20 जुलाई तक रोक लगाई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details