जयपुर.राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर राज्य सरकार की ओर से किए गए तबादलों में से कुछ अधिकारियों के तबादलों पर रोक लगा दी है. आयोग ने 1 दिन पहले हुए 103 आईएएस अधिकारियों में से 6 आईएएस अधिकारियों के तबादलों पर आगामी 20 जुलाई तक रोक लगा दी है. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने 28 अधिकारियों के तबादलों पर रोक लगाई थी. आयोग ने 129 नगर निकायों में हो रहे मतदाता सूची प्रकाशन के कार्य के मद्देनजर ये रोक लगाई है.
राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य की 129 नगर निकायों में आम चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. जिसके तहत निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 27 जून को किया जा चुका है. अंतिम प्रकाशन 26 जुलाई को होना है. निर्वाचक नामावलियों की तैयार सूची में उससे जुड़े अधिकारियों, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.