जयपुर. जिले में मंगलवार को व्यावसायिक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर शिक्षा संकुल में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. जहां शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अर्धनग्न होकर अपना विरोध जताया. वहीं शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मीटिंग के सिलसिले में शिक्षा संकुल पहुंचे तो शिक्षकों ने उनका भी घेराव किया. बता दें कि व्यावसायिक शिक्षकों को 24 महीने से वेतन नहीं मिला है. साथ ही शिक्षकों को नौकरी से भी हटा दिया गया है. जिसके विरोध में शिक्षकों ने मंगलवार को संकुल में धरना दिया.
व्यावसायिक शिक्षकों को विभाग ने नहीं लगाया, एजेंसी द्वारा लगाए गए हैं : मंत्री डोटासरा - State Minister for Education Dotasara's big statement
जयपुर में मंगलवार को व्यावसायिक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर शिक्षा संकुल में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे. जहां शिक्षकों ने अर्धनग्न होकर अपना विरोध जताया.
शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षक विभाग द्वारा लगाए गए शिक्षक नहीं है. ये सेवा प्रदाता द्वारा लगाए गए शिक्षक है. शिक्षा विभाग ने सिर्फ एजेंसी से एमओयू किया हुआ है. वहीं एजेंसी की ओर से कोई शिकायत नहीं आयी है कि सरकार ने पैसा नहीं दिया है.
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि वेतन को लेकर सेवा प्रदाता कंपनी जिनका बिल विभाग को देती है उनका पेमेंट विभाग करता है. साथ ही कहा कि विभाग जांच कर रहा है कि सेवा प्रदाता कंपनी ने किसको पेमेंट नहीं किया है और विभाग से जो एमओयू हुआ है. अगर उसका एजेंसी ने पालन नहीं किया तो सेवा प्रदाता कंपनी पर कार्यवाही की जाएगी.