राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

व्यावसायिक शिक्षकों को विभाग ने नहीं लगाया, एजेंसी द्वारा लगाए गए हैं : मंत्री डोटासरा - State Minister for Education Dotasara's big statement

जयपुर में मंगलवार को व्यावसायिक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर शिक्षा संकुल में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे. जहां शिक्षकों ने अर्धनग्न होकर अपना विरोध जताया.

व्यावसायिक शिक्षक विभाग के शिक्षक नहीं : मंत्री डोटासरा

By

Published : Aug 6, 2019, 9:16 PM IST

जयपुर. जिले में मंगलवार को व्यावसायिक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर शिक्षा संकुल में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. जहां शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अर्धनग्न होकर अपना विरोध जताया. वहीं शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मीटिंग के सिलसिले में शिक्षा संकुल पहुंचे तो शिक्षकों ने उनका भी घेराव किया. बता दें कि व्यावसायिक शिक्षकों को 24 महीने से वेतन नहीं मिला है. साथ ही शिक्षकों को नौकरी से भी हटा दिया गया है. जिसके विरोध में शिक्षकों ने मंगलवार को संकुल में धरना दिया.

व्यावसायिक शिक्षक विभाग के शिक्षक नहीं : मंत्री डोटासरा

पढ़ें-370 को हटाना राष्ट्रहित का फैसलाः भंवर लाल शर्मा

शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षक विभाग द्वारा लगाए गए शिक्षक नहीं है. ये सेवा प्रदाता द्वारा लगाए गए शिक्षक है. शिक्षा विभाग ने सिर्फ एजेंसी से एमओयू किया हुआ है. वहीं एजेंसी की ओर से कोई शिकायत नहीं आयी है कि सरकार ने पैसा नहीं दिया है.

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि वेतन को लेकर सेवा प्रदाता कंपनी जिनका बिल विभाग को देती है उनका पेमेंट विभाग करता है. साथ ही कहा कि विभाग जांच कर रहा है कि सेवा प्रदाता कंपनी ने किसको पेमेंट नहीं किया है और विभाग से जो एमओयू हुआ है. अगर उसका एजेंसी ने पालन नहीं किया तो सेवा प्रदाता कंपनी पर कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details