जयपुर. शहर में शुक्रवार को माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण, नियम- 2010 के अंतर्गत गठित 'राज्य समन्वय समिति' की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता गायत्री राठौड़ ने की. बैठक में गृह विभाग, वित्त विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विधि, पुलिस और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ओम प्रकाश बुनकर ने बताया कि बैठक में शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने सभी विभागों को अधिनियम के नियम 2010 के प्रावधानों की समुचित पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए पुलिस और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के कॉल सेंटर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को श्रेणीवार सूचीबद्ध करने की आवश्यकता बताई. जिससे समस्याओं की प्रकृति का ठीक से विश्लेषण हो सके और उसके अनुसार ठोस कार्ययोजना बनाई जा सके.
उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्रवार समस्याओं का आकलन करना सरल होगा और जिलेभर समुचित कार्ययोजना पर काम किया जा सकेगा. बैठक में राज्य के शेष रहे 11 जिलों में वृद्धाश्रम संबंधी प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के लिए विभाग के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया.