राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस में फिर उठे विरोध के सुर, पायलट समर्थक राजेंद्र चौधरी ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना...कही ये बड़ी बात - Rajendra Chaudhary

सचिन पायलट के समर्थक विधायक और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने इशारों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. राजेन्द्र चोधरी ने कहा मुख्यमंत्री शतायु हो लेकिन कांग्रेस के लोकतंत्र में मुख्यमंत्री बनाना विधायक दल का अधिकार होता है. गहलोत ने खुद को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करके कांग्रेस की परंपरा का पालन नहीं किया.

Rajendra Chaudhary, CM Gehlot
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी

By

Published : Oct 8, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 4:20 PM IST

जयपुर. सचिन पायलट के समर्थक विधायक और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने इशारों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने खुद को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को फिर से चौथी बार कैबिनेट मंत्री बनाने की बात कहकर कांग्रेस पार्टी की परंपरा का पालन नहीं किया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान कांग्रेस के लोकतंत्र के अनुसार ठीक नहीं है. कांग्रेस में सभी निर्वाचित विधायक विधायक दल का नेता चुनते हैं या फिर सभी विधायक नेता चुनने का अधिकार पार्टी आलाकमान को देते हैं. कांग्रेस के लोकतंत्र में यही परंपरा चली आ रही है. पायलट समर्थक राजेन्द्र चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री शतायु हो लेकिन कांग्रेस के लोकतंत्र में मुख्यमंत्री बनाने का विधायक दल को है. मुख्यंमत्री ने उससे बाहर जाकर बात क्यों कि पता नहीं?

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी का गहलोत पर निशाना

पढ़ें-वल्लभनगर सीट से नामांकन: आज जीत के दावे के साथ मेवाड़ में जुटी BJP कद्दावरों की टीम, पूनिया बोले- हमें फिक्र, कांग्रेस करती है Part Time Politics

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद को अगला मुख्यमंत्री पेश करना कांग्रेस के लोकतंत्र के अनुसार ठीक नहीं है. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में चुनाव के लिए 2 साल से अधिक का समय है. ऐसे में इस तरह की बयानबाजी से कांग्रेस पार्टी को नुकसान होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सोच समझकर बयान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की लंबी उम्र हो. हम भी भगवान से कामना करते हैं कि मुख्यमंत्री शतायु हो.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 अक्टूबर को कहा था कि उन्हें अभी 15-20 साल तक कुछ नहीं होने वाला है. अगली बार भी वह शांति धारीवाल को यूडीएच मंत्री बनाएंगे. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बयान के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इशारों में मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा था. सचिन पायलट ने कहा था कि हमेशा कोई पद पर नहीं रहता. लेकिन जिन लोगों में यह घमंड और अहंकार आ जाता है कि हम जीवन के अंतिम पड़ाव तक सत्ता में बैठे रहेंगे यह गलत है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details