राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हाथरस के लिए रवाना, ट्वीट कर दी जानकारी - राहुल गांधी

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को हाथरस के लिए रवाना हुए. इस जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि हाथरस में पीड़ित परिवार जनों से राहुल गांधी मिलने जा रहे हैं और हम उनके साथ निकले हैं.

डोटासरा हाथरस के लिए रवाना, Dotasara leaves for Hathras
डोटासरा हाथरस के लिए रवाना

By

Published : Oct 3, 2020, 4:31 PM IST

जयपुर. हाथरस में दलित युवती के साथ हुआ मामला अब दिन-प्रतिदिन तेजी से राजनीतिक रंग लेता नजर आ रहा है. इस कड़ी में शनिवार को एक बार फिर राहुल गांधी हाथरस के लिए रवाना हुए हैं. उनके साथ देश के प्रमुख नेता भी हाथरस के लिए रवाना हुए हैं.

डोटासरा हाथरस के लिए रवाना

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शनिवार को हाथरस के लिए जा रहे हैं. गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके खुद यह जानकारी दी कि वह हाथरस जा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि हाथरस में पीड़ित परिवार जनों से राहुल गांधी मिलने जा रहे हैं और हम उनके साथ निकले हैं.

पढ़ें-सवाई माधोपुर सेक्स स्कैंडल पर बोले राजस्थान सेवादल अध्यक्ष, अगर इस मामले में महिला कांग्रेस सेवादल की हुई तो दे दूंगा इस्तीफा

राहुल गांधी ना डरेंगे, ना थकेंगे, ना रुकेंगे. दलित बेटी का अपमान और परिजनों पर अत्याचार का बदला उत्तर प्रदेश की अत्याचारी सरकार से लेकर रहेंगे. गौरतलब है कि गोविंद सिंह डोटासरा सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details