जयपुर. ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों को बिना वैधानिक तरीका अपनाएं गोद लेने के सोशल मीडिया पर हो रही वायरल संदेश की खबर ईटीवी भारत पर दिखाए जाने के बाद राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने इन मामले में संज्ञान लेते हुए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों की सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दें. इन बच्चों को किसी भी तरीके से अवैधानिक प्रक्रिया अपनाकर को गोद लेने की अनुमति नहीं है.
पढ़ेंःSpecial : कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को गोद लेना चाहते हैं तो पढ़ लें ये खबर
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि कोविड-19 कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों की सूचना चाइल्ड हैल्पलाइन नम्बर 1098 पर दे. साथ ही स्थानीय पुलिस बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण ईकाई अथवा बाल आयोग को उपलब्ध करवाने हेतु आमजन से अपील की है. बेनीवाल ने बताया कि कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चे भी देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की श्रेणी में आते हैं.
राज्य सरकार की ओर से किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत ऐसे बच्चों की गोपनियता को संरक्षित रखते हुए उचित देखभाल और संरक्षणात्मक माहौल प्रदान करने की व्यवस्था की गई है. उन्होने आमजन और स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि ऐसे बच्चे जो अनाथ हो गए और जिनकी देखभाल करने वाला कोई अन्य परिवारजन नहीं हो, तो ऐसी स्थिति में तुरन्त चाइल्ड हैल्पलाइन नम्बर 1098 पुलिस, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण ईकाई अथवा बाल आयोग को वाट्सअप नम्बर 7733870243 पर सूचित करें. ताकि इन बच्चों को उचित सुरक्षा और देखभाल की जा सके.