राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सियासी सरगर्मियां के बीच मुख्य सचिव और डीजीपी ने की राज्यपाल से मुलाकात

प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने रविवार को राजभवन पहुंच कर राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल मिश्र ने प्रदेश में बढ़ रहें कोरोना संक्रमण और उसके रोकथाम को लेकर चर्चा की. साथ ही सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. हालांकि बाद में इस राजस्थान में प्रदर्शन को लेकर पीसीसी चीफ डोटासरा ने साफ कर दिया कि ऐसा कोई प्रदर्शन राजस्थान में नहीं होगा, वहीं देश के अन्य राज्यों में कांग्रेस की ओर से विरोध जताया जाएगा.

मुख्य सचिव और डीजीपी ने की राज्यपाल से मुलाकात
मुख्य सचिव और डीजीपी ने की राज्यपाल से मुलाकात

By

Published : Jul 26, 2020, 11:08 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच रविवार को मुख्य सचिव राजीव स्वरूप और पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. वहीं प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और उसके रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर भी चर्चा हुई.

इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्रा ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के एक्टिव केसों को लेकर गहरी चिंता जाहिर की. राज्यपाल ने कहा कि, 1 जुलाई से आज तक कोरोना वायरस एक महामारी के प्रदेश में केस 3 गुना हो गए हैं. राज्यपाल ने निर्देश दिए कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कैसे इस पर नियंत्रण के लिए गंभीरता से प्रयास करने होंगे.

उन्होंने कहा कि, कोरोना वैश्विक महामारी प्रदेश में नियंत्रण करने के लिए नई रणनीति बनाने पर विचार करना चाहिए. इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार और प्रमुख विशेष अधिकारी गोविंद राम जयसवाल भी मौजूद रहे.

ये पढ़ें:हम संघर्ष करेंगे, देश में लोकतंत्र बचाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी: मंत्री रघु शर्मा

हालांकि कांग्रेस की ओर से देश के सभी प्रदेशों के राजभवन के सामने सोमवार को होने वाले विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. अब राजस्थान में राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन नहीं होने का एलान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कर दिया है. जबकि अन्य राज्यों में राज भवन के सामने विरोध प्रदर्शन होगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details