जयपुर. राजस्थान आ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे पर भाजपा ने तीखा कटाक्ष किया है. दरअसल, 12 और 13 फरवरी को राहुल गांधी राजस्थान के सियासी दौरे पर रहेंगे. ऐसे में भाजपा नेताओं ने अभी से कांग्रेस और राहुल गांधी पर जुबानी हमला करना शुरू कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार कांग्रेस और राहुल गांधी अवसर की राजनीति करते हैं, ठीक उसी प्रकार जिस तरह सर्दियों में मेंढक शीत निष्क्रियता के शिकार हो जाते हैं. 6 माह में बाहर आते हैं, 6 माह में अंदर घुस जाते हैं.
पूनिया के अनुसार लोगों ने कांग्रेस सरकार को देश में 50 साल तक राज करने का मौका दिया, लेकिन सालों से समस्या में ग्रसित किसानों के लिए कांग्रेस पार्टी या गांधी परिवार ने कोई बिल तक पास नहीं किया, जिससे किसानों का हित हो सके. पूनिया ने कहा कि इस देश में किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि तक भारतीय जनता पार्टी की देन है. उनके अनुसार राहुल गांधी राजस्थान में भी केवल अवसर ढूंढ रहे हैं और लोगों के बीच जाकर भ्रम पैदा करने का ही काम करेंगे. बस देखना यह है कि इस बार उनके ट्रैक्टर में सोफा सेट लगता है या नहीं. पूनिया ने राहुल गांधी के आगामी कार्यक्रम को उनकी मिजाजपुरसी और कुर्सी हथियाने का कार्यक्रम बताया.