राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश भाजपा नेता वर्चुअल तरीके से देखेंगे राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम, बुधवार शाम मनाएंगे दिवाली - Rajasthan BJP leader

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर प्रदेश भाजपा नेता और कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं. बता दें कि राम मंदिर भूमि पूजन वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम को देखेंगे.

Ram temple bhoomi pujan latest news,  Ram temple land worship
प्रदेश भाजपा के नेता वर्चुअल तरीके से देखेंगे राम मंदिर भूमि पूजन

By

Published : Aug 4, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 7:38 AM IST

जयपुर.अयोध्या में बुधवार को भगवान श्री राम के मंदिर की आधारशिला और भूमि पूजन का कार्य होगा, जिसको लेकर प्रदेश भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी खासे उत्साहित हैं. आयोजन अयोध्या में होगा, लेकिन उसे वर्चुअल तरीके से प्रदेश भाजपा के नेता देखेंगे और भूमि पूजन के बाद राजस्थान भर में बीजेपी के कार्यकर्ता शाम को दीपावली बनाएंगे. साथ ही घर प्रतिष्ठानों में दीपक की रोशनी की जाएगी और आतिशबाजी भी होगी.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार केवल भाजपा ही नहीं बल्कि दुनिया के सनातनी हिंदुओं और लाखों कारसेवकों के लिए बुधवार का दिन गौरव का क्षण होगा. पूनिया ने कहा कि आजादी और आपातकाल के बाद राम मंदिर का आंदोलन तीसरा सबसे बड़ा आंदोलन था, इसलिए इस आंदोलन को यशस्वी देखकर किसको खुशी नहीं होगी.

पढ़ें-राम मंदिर निर्माण में 2 माह का वेतन और चांदी की ईंट देंगे परिवहन मंत्री खाचरियावस

पूनिया ने प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि गांधी परिवार पर रिसर्च करनी पड़ेगी की वो राम को मानते हैं भी या नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर क्या विश्वास करें जो राम को ही काल्पनिक मानते हैं.

कैलाश चौधरी का बयान

वहीं, बाड़मेर-जैसलमेर से भाजपा सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी राम मंदिर भूमि पूजन के क्षण को आजाद भारत का सबसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया है. चौधरी ने 5 अगस्त की शाम को भगवान श्री राम मंदिर के शिलान्यास के मौके को दीपोत्सव की तरह बनाए जाने की अपील जनता से की है. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि करोड़ों-अरबों लोगों की आस्था का केंद्र भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी.

Last Updated : Aug 5, 2020, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details