जयपुर.जयपुर शहर में गुरुवार को फेम फैक्ट्री के बैनर तले बनी 'बागपत का दूल्हा' की स्टारकास्ट ने शिरकत की. इस दौरान फिल्म के एक्टर जयसिंह, प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार भूत ने मीडिया से चर्चा की.
बता दें कि फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा जोनर है. फिल्म शुक्रवार 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इसकी पृष्ठभूमि विवाह के दौरान होने वाली कॉमेडी पर आधारित है. फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए एक्टर जय सिंह ने बताया कि शादी एक ऐसा बंधन है, जिसमें दो लोग नहीं बल्कि कई परिवार एक साथ जुड़ते है. सभी की सहमति के बाद ही जीवन के इस महत्वपूर्ण फैसले को तय किया जाता है. लेकिन वह शादी कितनी अनोखी होगी, जिसमें ना तो दूल्हा राजी है ना ही दुल्हन और ना ही परिवार. इसी अनोखी शादी को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में जरूर जुड़ेंगे.