जयपुर. बॉलीवुड फिल्म रिजवान की स्टारकास्ट और डायरेक्टर राजधानी जयपुर पहुंचे. फिल्म रिजवान की स्टोरी गुजराती मूल के एक व्यक्ति से जुड़ी हुई है. रिजवान नाम का व्यक्ति भारत से निकलकर साउथ अफ्रीका में खुद का बिजनेस शुरू करता है. कई बार बुरे हालातों से गुजरता है. यह एक ऐसे व्यक्ति की बायोपिक है, जिसे लोग जानते नहीं है पर उसकी जिंदगी के घटनाक्रम कुछ ऐसे रहे जिनमें एक अच्छी फ़िल्म की कहानी कही जा सकती है.
इस फिल्म में राजस्थान के कलाकार सोनू मिश्रा भी नजर आएंगे. सोनू ने फिल्म में नकारात्मक किरदार निभाया है, जिसका नाम जियाद है. जियाद का किरदार न्यूयॉर्क से एमबीए की डिग्री लेकर आया है और रिजवान के व्यापार को हैंडल करता है. एक पॉइंट पर आकर रिजवान और जियाद में अनबन हो जाती है. जियाद रिजवान की कंपनी में इतनी दखल रखता है कि वह उसकी कंपनी को खरीद लेता है और रिजवान सड़क पर आ जाता है. इस फ़िल्म की शूटिंग गुजरात के साथ साउथ अफ्रीका में हुई है और यह फिल्म देशभर के 400 सिनेमाघरों में लगेगी.