राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पहुंची फिल्म 'रिजवान' की स्टार कास्ट, फिल्म में राजस्थानी कलाकार भी आएंगे नजर - Rajasthani artist Sonu Mishra

फिल्म 'रिजवान' की स्टारकास्ट और डायरेक्टर राजधानी जयपुर पहुंचे. इस फिल्म की कहानी गुजराती मूल के एक रिजवान नाम के व्यक्ति से जुड़ी हुई है. जो भारत से निकलकर साउथ अफ्रीका में खुद का बिजनेस शुरू करता है.

Star cast of film 'Rizwan' in Jaipur, राजस्थानी कलाकार सोनू मिश्रा
जयपुर पहुंची फिल्म 'रिजवान' की स्टार कास्ट

By

Published : Feb 17, 2020, 10:13 PM IST

जयपुर. बॉलीवुड फिल्म रिजवान की स्टारकास्ट और डायरेक्टर राजधानी जयपुर पहुंचे. फिल्म रिजवान की स्टोरी गुजराती मूल के एक व्यक्ति से जुड़ी हुई है. रिजवान नाम का व्यक्ति भारत से निकलकर साउथ अफ्रीका में खुद का बिजनेस शुरू करता है. कई बार बुरे हालातों से गुजरता है. यह एक ऐसे व्यक्ति की बायोपिक है, जिसे लोग जानते नहीं है पर उसकी जिंदगी के घटनाक्रम कुछ ऐसे रहे जिनमें एक अच्छी फ़िल्म की कहानी कही जा सकती है.

जयपुर पहुंची फिल्म 'रिजवान' की स्टार कास्ट

इस फिल्म में राजस्थान के कलाकार सोनू मिश्रा भी नजर आएंगे. सोनू ने फिल्म में नकारात्मक किरदार निभाया है, जिसका नाम जियाद है. जियाद का किरदार न्यूयॉर्क से एमबीए की डिग्री लेकर आया है और रिजवान के व्यापार को हैंडल करता है. एक पॉइंट पर आकर रिजवान और जियाद में अनबन हो जाती है. जियाद रिजवान की कंपनी में इतनी दखल रखता है कि वह उसकी कंपनी को खरीद लेता है और रिजवान सड़क पर आ जाता है. इस फ़िल्म की शूटिंग गुजरात के साथ साउथ अफ्रीका में हुई है और यह फिल्म देशभर के 400 सिनेमाघरों में लगेगी.

पढ़ें- जयपुर में आयोजित घूमर- 2020 कार्यक्रम में छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

राजस्थानी कलाकार सोनू मिश्रा पहली बार हिंदी फीचर फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में दस्तक देने जा रहे है. इससे पहले सोनू ने कई राजस्थानी फिल्मो में काम किया हुआ है. सोनू हाल ही में टीवी सीरियल श्री गणेशा में भी किरदार निभा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details