जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को नया अध्यक्ष मिलने के चार दिन के भीतर ही प्रदेश के बेरोजगारों के लिए एक राहत की खबर आई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कृषि पर्यवेक्षक (agriculture supervisor) के 882 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. इनमें से 842 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए और 40 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए रखे गए हैं.
कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. किसी भी ई मित्र या जन सुविधा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी का SSO आईडी होना जरूरी है.
पढ़ें-कृषि कानूनों के खिलाफ विश्वेंद्र सिंह की किसान महापंचायत...6 फरवरी को UP के लोग भी होंगे शामिल
सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, क्रीमी लेयर के अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपए है. नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए है. जबकि विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 250 रुपए रखा गया है.
सभी अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. कोई भी प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा. वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड करने की सूचना विभिन्न माध्यमों से दी जाएगी.
वेबसाइट से ऑनलाइन प्रवेश पत्र अपलोड करने के लिए अभ्यर्थी को आवेदन पत्र क्रमांक और फीस जमा करवाने का टोकन नम्बर देना होगा. विज्ञप्ति में यह भी साफ किया गया है कि यदि संभव हुआ तो प्रवेश पत्र संबंधी सूचना आवेदक के ई मेल आईडी और मोबाइल नम्बर पर भी भेजी जा सकती है.