जयपुर.हाल ही में संपन्न हुए एसएसजी पारीक कॉलेज प्रबंध कार्यकारिणी समिति के चुनाव में निर्वाचित हुए सदस्यों के स्वागत (SSG Pareek College Managing Executive Committee) का दौर जारी है. इसी कड़ी में रामगढ़ मोड़ पर जयपुर जेम्स एंड ज्वेलर्स की ओर से सभी सदस्यों का स्वागत और सम्मान किया गया. एसएसजी पारीक कॉलेज एक शिक्षण संस्थान है, जहां हाल ही में प्रबंध कार्यकारिणी समिति चुनाव 2022 संपन्न हुए हैं, जिसमें 14 कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
एसएसजी पारीक कॉलेज प्रबंध कार्यकारिणी समिति के निर्वाचित सदस्य मिलकर विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का चयन करेंगे. अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर मथुरेश्वर पारीक, सचिव पद पर अशोक कुमार कैशोट, कार्यकारिणी सदस्य ज्योति जोशी और कोषाध्यक्ष पद पर भगवान सहाय पारीक का नाम प्रस्तावित किया गया है. अशोक कुमार केशोट पहले भी सचिव पद पर रह चुके हैं. वे वर्ष 2007 से सचिव पद पर कार्यरत रहे थे. अशोक कुमार केशोट पाराशर ग्रुप के संयोजक भी हैं. अशोक कुमार कैशोट ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज को अग्रणीय बनाने पर जोर रहेगा.
जयपुर जेम्स एंड ज्वेलरी के एमडी वीरेंद्र पुरोहित ने बताया कि एसएसजी पारीक कॉलेज प्रबंधन कार्यकारिणी चुनाव में पाराशर ग्रुप को पूर्ण बहुमत मिला है. चुनाव में विजयी होने वाले सभी सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन किया गया. चुनाव जीत कर आए सभी सदस्यों से समाज को बड़ी अपेक्षाएं हैं. पाराशर ग्रुप के संयोजक और प्रबंध कार्यकारिणी समिति एसएसजी पारीक कॉलेज के प्रस्तावित सचिव अशोक कुमार कैशोट ने बताया कि समाज को काफी अपेक्षाएं हैं. समाज के सामने काफी वादे किए गए हैं.