जयपुर.श्री लक्ष्मी जगदीश मंदिर प्रबंध समिति के गत बैठक में मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए 30 सितंबर 2020 तक पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन संपूर्ण देश और राज्य व जयपुर जिले में जिस गति से करोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है. उसको देखते हुए मंदिर में आगामी 31 अक्टूबर 2020 तक श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
महंत हनुमान दास ने बताया कि चूंकि सरकार ने प्रदेश में सभी मंदिर, देवालय 7 सितंबर 2020 से खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी थी. मंदिर प्रशासन में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगामी माह अक्टूबर में आने वाले धार्मिक कार्यक्रम नौ दिवसीय नवरात्रा स्थापना कार्यक्रम, दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम और विजय दशमी महोत्सव के कारण मंदिर में हजारों की संख्या में श्रदालु अपने आराध्य श्रीलक्ष्मी जगदीश जी के दर्शनार्थ आने की संभावना है. जिसके कारण मंदिर को आगामी 31 अक्टूबर तक दर्शनार्थियों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है.