जयपुर. श्रीगंगानगर, नागौर और अलवर जिला क्रिकेट संघों के लिए एक राहत भरी खबर है. लंबे समय बाद इन तीनों जिला क्रिकेट संघों को बहाल कर दिया गया है और इसे लेकर लोकपाल जस्टिस शिवकीर्ति सिंह ने आदेश जारी किए हैं. ऐसे में अब तीनों संघ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य रह सकेंगे.
पढ़ेंःदिल्ली में छुपकर बैठने से कोई बचेगा नहीं, जो दोषी है उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा : डोटासरा
कुछ समय पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने अनियमितताएं पाए जाने पर प्रदेश के श्रीगंगानगर, नागौर और अलवर जिला क्रिकेट संघ पर बैन लगा दिया था. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में इन संघों के पदाधिकारियों की एंट्री बंद हो गई थी.
हालांकि इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा जहां कोर्ट ने तीनों जिला क्रिकेट संघ को राहत देते हुए बहाली के आदेश जारी किए हैं. तत्कालीन आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी के समय ललित मोदी उनके पुत्र रुचिर मोदी और महमूद आब्दी के साथ संबद्धता रखने के कारण अक्टूबर 2019 में डिसक्वालीफाई कर संबद्धता रद्द कर दी थी.
इन संघों में ललित मोदी, रुचिर मोदी और महबूब आब्दी की एंट्री हो गई थी. जिसके बाद इन तीनों जिला क्रिकेट संघ पर बैन लगा दिया गया था. सोमवार को लोकपाल जस्टिस शिव कीर्ति सिंह ने इन तीनों जिला क्रिकेट संघ पर लगी पाबंद हटा दी है.