जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है. वहीं प्रशाशन ने रेलवे की प्रगति और विकास को लेकर कई बार ब्लॉक भी लिए जाते हैं. रेलवे प्रशासन ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों को लेकर दो रेल रूटों को ब्लॉक किया गया है. जिनमें एक रूट 29 फरवरी से लेकर 14 मार्च तक के लिए ब्लॉक किए जा रहे हैं. वहीं दूसरा रूट 28 फरवरी को बंद किया जाएगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार हावड़ा मंडल स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कारण रेल यातायात भी प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि हावड़ा से श्रीगंगानगर जाने वाली गाड़ी संख्या 13007, 29 फरवरी से लेकर 14 मार्च तक रद्द की गई है. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर हावड़ा 2 मार्च से लेकर 16 मार्च तक के लिए रद्द की गई है. ऐसे में श्रीगंगानगर से हावड़ा और हावड़ा से श्रीगंगानगर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा.