राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ब्लॉक के चलते ये ट्रेन रहेगी रद्द... - North Western Railway

रेलवे की ओर से नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए दो रूटों को ब्लॉक किया गया है. रेलवे की ओर से 29 फरवरी से लेकर 14 मार्च तक हावड़ा-श्रीगंगानगर की दो ट्रेनों को रद्द किया गया है. साथ ही जयपुर रेवाड़ी जयपुर स्पेशल रेल को 28 फरवरी को रद्द किया जाएगा.

श्रीगंगानगर- हावड़ा एक्सप्रेस रद्द, Sriganganagar-Howrah Express canceled, North Western Railway
श्रीगंगानगर- हावड़ा एक्सप्रेस होगी रद्द

By

Published : Feb 27, 2020, 7:36 PM IST

जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है. वहीं प्रशाशन ने रेलवे की प्रगति और विकास को लेकर कई बार ब्लॉक भी लिए जाते हैं. रेलवे प्रशासन ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों को लेकर दो रेल रूटों को ब्लॉक किया गया है. जिनमें एक रूट 29 फरवरी से लेकर 14 मार्च तक के लिए ब्लॉक किए जा रहे हैं. वहीं दूसरा रूट 28 फरवरी को बंद किया जाएगा.

श्रीगंगानगर- हावड़ा एक्सप्रेस होगी रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार हावड़ा मंडल स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कारण रेल यातायात भी प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि हावड़ा से श्रीगंगानगर जाने वाली गाड़ी संख्या 13007, 29 फरवरी से लेकर 14 मार्च तक रद्द की गई है. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर हावड़ा 2 मार्च से लेकर 16 मार्च तक के लिए रद्द की गई है. ऐसे में श्रीगंगानगर से हावड़ा और हावड़ा से श्रीगंगानगर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा.

ये पढ़ेंःयात्रियों के लिए खुशखबरीः रेलवे प्रशासन ने की 10 रेलगाड़ियों में स्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी

वहीं रेल प्रशासन ने जयपुर रेवाड़ी जयपुर स्पेशल रेल सेवा को भी नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण रद्द किया है. बता दें कि जयपुर मंडल के बांदीकुई, डिगावडा रेलखंड पर भी दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते भी नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण रेल प्रशासन ने जयपुर रेवाड़ी जयपुर स्पेशल रेल सेवा को 28 फरवरी को रद्द किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details