जयपुर.कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश अलर्ट मोड पर है. राजस्थान में सरकार ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, सिनेमा, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल सहित सभी सार्वजनिक स्थलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. जिसके बाद से लगातार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
राजस्थान के सभी सरकारी विभागों में भी साफ सफाई और सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश भर में वन विभाग के सभी अभ्यारण, पार्क और चिड़ियाघरों को भी बंद किया गया है. इस दौरान वन्यजीवों को भी इस संक्रमण से बचाने के लिए वन विभाग की ओर से सैनिटाइज किया जा रहा है.
साथ ही वन कर्मियों को भी मास्क लगाकर ड्यूटी करने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही साफ-सफाई और सावधानी बरतने के लिए भी अपील की जा रही है. प्रदेश की पहली लेपर्ड सफारी झालाना लेपर्ड सफारी में वन विभाग की ओर से सैनिटाइजर के साथ सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से स्प्रे किया जा रहा है. विशेषकर जिन जगहों पर लोगों का टच होता है. उन जगहों पर स्प्रे किया जा रहा है.