राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में टिड्डी दल पर सर्जिकल स्ट्राइक, ड्रोन से 150 हेक्टेयर क्षेत्र में कीटनाशक का हुआ छिड़काव - जयपुर में टिड्डियों का ठहराव

प्रदेश में टिड्डी दल से आहत किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कृषि विभाग और टिड्डी चेतावनी संगठन ने कीटनाशक छिड़काव की कार्रवाई तेज कर दी है. इस बीच शनिवार देर रात करीब 150 हेक्टेयर क्षेत्र में दो स्थानों पर ड्रोन के जरिए कीटनाशक का छिड़काव किया गया.

jaipur news, Spraying of pesticides, drone
जयपुर में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव

By

Published : May 31, 2020, 2:14 PM IST

जयपुर. प्रदेश में टिड्डी दल से आहत किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कृषि विभाग और टिड्डी चेतावनी संगठन ने कीटनाशक छिड़काव की कार्रवाई तेज कर दी है. खासतौर पर रात्रि के समय जहां टिड्डी दल का ठहराव हो रहा है. वहां ड्रोन के जरिए विभाग सर्जिकल स्ट्राइक कर टिड्डियों को मार रहा है. जयपुर में भी शनिवार देर रात करीब 150 हेक्टेयर क्षेत्र में विभाग ने एडब्ल्यू के साथ संयुक्त अभियान चलाकर दो स्थानों पर ड्रोन के जरिए कीटनाशक का छिड़काव किया है.

जयपुर में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव

कृषि विभाग को सूचना मिली थी कि विराट नगर के पास छिंड़, बिहाझर और जोधुला में टिड्डी दल होने की जानकारी मिली है. विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों ने मौके पर पहुंचकर सर्वे किया और 1 किलोमीटर चौड़ा और 3 किलोमीटर लंबे टिड्डी दल का करीब 230 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रभाव पाया गया. विभाग के उपनिदेशक कृषि विस्तार बी आर कड़वा के नेतृत्व में इस काम में काश्तकारों का सहयोग भी आधी रात को लिया गया, क्योंकि यह इलाका पहाड़ी क्षेत्र है. ऐसे में इस काम के लिए ड्रोन की तकनीक का सहारा लिया गया.

यह भी पढ़ें-राजस्थान टिड्डियों के आतंक में, जानिए टिड्डी के हमले से लेकर समाधान की पूरी कहानी

साथ ही चार वाहन और तीन ट्रैक्टर माउंटेन स्प्रेयर का उपयोग भी यहां किया गया है. रविवार सुबह तक चले इस अभियान में करीब 50 लीटर कीटनाशक का छिड़काव कर 105 हेक्टेयर में टिड्डी नियंत्रित की गई. मनी शनिवार सुबह आमेर तहसील के हसन तलाई और खोर मीणा में टिड्डी दल भैरव की सूचना मिलने पर 300 मीटर चौड़े टिड्डी दल पर कीटनाशक का छिड़काव किया गया, जिसमें 45 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डियों को नष्ट किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details