जयपुर. प्रदेश में टिड्डी दल से आहत किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कृषि विभाग और टिड्डी चेतावनी संगठन ने कीटनाशक छिड़काव की कार्रवाई तेज कर दी है. खासतौर पर रात्रि के समय जहां टिड्डी दल का ठहराव हो रहा है. वहां ड्रोन के जरिए विभाग सर्जिकल स्ट्राइक कर टिड्डियों को मार रहा है. जयपुर में भी शनिवार देर रात करीब 150 हेक्टेयर क्षेत्र में विभाग ने एडब्ल्यू के साथ संयुक्त अभियान चलाकर दो स्थानों पर ड्रोन के जरिए कीटनाशक का छिड़काव किया है.
कृषि विभाग को सूचना मिली थी कि विराट नगर के पास छिंड़, बिहाझर और जोधुला में टिड्डी दल होने की जानकारी मिली है. विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों ने मौके पर पहुंचकर सर्वे किया और 1 किलोमीटर चौड़ा और 3 किलोमीटर लंबे टिड्डी दल का करीब 230 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रभाव पाया गया. विभाग के उपनिदेशक कृषि विस्तार बी आर कड़वा के नेतृत्व में इस काम में काश्तकारों का सहयोग भी आधी रात को लिया गया, क्योंकि यह इलाका पहाड़ी क्षेत्र है. ऐसे में इस काम के लिए ड्रोन की तकनीक का सहारा लिया गया.