जयपुर.शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लंबे समय से खेलों से जुड़े निर्माण कार्य रुके हुए हैं. हालात यह है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने स्टेडियम में निर्माण कार्य शुरू तो करवाए, लेकिन आधे अधूरे निर्माण कार्य का फीता काटकर इतिश्री कर दी और अभी तक खेल से जुड़े यह निर्माण कार्य पूरे नहीं हो सके हैं.
ऐसे में इस मामले को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी माना कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल से जुड़े निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरे पड़े हैं और उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही अधूरे पड़े निर्माण कार्य सरकार अपने स्तर पर पूरा करेगी. दरअसल सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक यूथ हॉस्टल और हाईटेक बैडमिंटन एकेडमी का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है.
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय के निर्माण कार्य शुरू तो करवाए गए, लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आनन-फानन में इनका उद्घाटन कर दिया गया और प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार आई, तो यह निर्माण कार्य अटक गए. ऐसे में खेल मंत्री का कहना है कि पहले कॉन्ट्रैक्ट बेस पर इनका निर्माण कार्य होना था. कांट्रेक्टर ने काम बीच में छोड़ दिया. ऐसे में अब सरकार अपने स्तर पर इनका निर्माण कार्य करवाएगी. हालांकि स्टेडियम में ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल का काम फिलहाल जारी है और आने वाले कुछ दिनों में जल्द ही खिलाड़ियों को इस स्विमिंग पूल की सौगात मिल सकेगी.