राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खेल परिषद बनेगा खेल विभाग, तैयार होगा नया इंफ्रास्ट्रक्चर...खिलाड़ियों के लिए बढ़ेंगे अवसर - proposal preparation

राजस्थान में खेल को बढ़ावा देने के लिए अब खेल परिषद को खेल विभाग के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अलग से खेल विभाग विकसित करने के लिए प्रपोजल बनाकर भी भेजा जाएगा. खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि प्रदेश में नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होने से खिलाड़ियों के लिए भी अवसर बढ़ेंगे.

खेल विभाग, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  खेल मंत्री,  अशोक चांदना, sports council, sports department, Chief Minister Ashok Gehlot , sports minister
खेल परिषद बनेगा खेल विभाग

By

Published : Aug 8, 2021, 4:53 PM IST

जयपुर.खेल परिषद को अब खेल विभाग बनाने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में इससे जुड़ा एक प्रपोजल भी तैयार कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास जल्द ही भेजा जाएगा. प्रदेश के खेल मंत्री का कहना है कि हाल ही में इस संबंध में एक प्रपोजल विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा है. यदि खेल परिषद एक विभाग के रूप में काम करेगा तो इससे खेलों को काफी लाभ होगा.

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि हाल ही में इसे लेकर डिपार्टमेंट की ओर से एक राय की गई है और इसे लेकर एक प्रपोजल भी तैयार किया जा रहा है. हालांकि मंत्री चांदना कहते हैं कि इस मुद्दे पर नीतिगत फैसला प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से ही लिया जाएगा. जल्द ही खेल परिषद को खेल विभाग बनाने से जुड़ा प्रपोजल सीएम गहलोत के पास भेजा जाएगा.

पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर सीएम गहलोत ने दी बधाई

मंत्री का कहना है कि जब डिपार्टमेंट तैयार किया जाएगा तो इसकी सारी व्यवस्था बदल जाएगी. ऐसे में हमारी कोशिश है कि यह प्रपोजल जल्द तैयार किया जाए ताकि खेल से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी दूर किया जा सके.

पढ़ें-नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर सहित इन फिल्मी सितारों ने दी बधाई

खेल और खिलाड़ियों को होगा फायदा

खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि मौजूदा समय में प्रदेश में खेल से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से डेवलप नहीं हैं. ऐसे में यदि खेल परिषद विभाग के रूप में काम करेगा तो अन्य विभागों की तरह इसे भी काफी फायदा मिलेगा और खिलाड़ियों को भी लाभ होगा. मौजूदा समय में खेल परिषद की कोशिश है कि प्रदेश के कोने-कोने तक खेलों से जुड़ी सुविधाएं पहुंचे और एक परमानेंट खेल से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो.

आज हालात ये हैं कि प्रदेश में न तो कोच हैं और न ही खेलों से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप है. ऐसे में खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और यदि खेल परिषद खेल एक विभाग की तरह काम करेगा तो इन समस्याओं को दूर करने में आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details