जयपुर.खेल परिषद को अब खेल विभाग बनाने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में इससे जुड़ा एक प्रपोजल भी तैयार कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास जल्द ही भेजा जाएगा. प्रदेश के खेल मंत्री का कहना है कि हाल ही में इस संबंध में एक प्रपोजल विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा है. यदि खेल परिषद एक विभाग के रूप में काम करेगा तो इससे खेलों को काफी लाभ होगा.
प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि हाल ही में इसे लेकर डिपार्टमेंट की ओर से एक राय की गई है और इसे लेकर एक प्रपोजल भी तैयार किया जा रहा है. हालांकि मंत्री चांदना कहते हैं कि इस मुद्दे पर नीतिगत फैसला प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से ही लिया जाएगा. जल्द ही खेल परिषद को खेल विभाग बनाने से जुड़ा प्रपोजल सीएम गहलोत के पास भेजा जाएगा.
पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर सीएम गहलोत ने दी बधाई
मंत्री का कहना है कि जब डिपार्टमेंट तैयार किया जाएगा तो इसकी सारी व्यवस्था बदल जाएगी. ऐसे में हमारी कोशिश है कि यह प्रपोजल जल्द तैयार किया जाए ताकि खेल से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी दूर किया जा सके.