जयपुर.एक तरफ गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने सरकार को आरक्षण संबंधी समझौता लागू नहीं करने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं, गुर्जर समाज की नाराजगी को देखते हुए सरकार ने नाराज गुर्जर नेताओं को मनाने की कवायद तेज कर दी है. इसकी जिम्मेदारी गुर्जर समाज से आने वाले खेल मंत्री अशोक चांदना को दी गई है.
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को गुर्जर आरक्षण संबंधी समझौते को पूरा करने को लेकर बनी मंत्रिमंडल सब कमेटी की पहली मीटिंग हुई. इस मीटिंग में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, खेलमंत्री अशोक चांदना, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे.
सरकार गुर्जर समाज की मांगों को लेकर सकारात्मक हैः बीडी कल्ला
बैठक के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि सरकार गुर्जर समाज की मांगों को लेकर सकारात्मक है. इस बैठक में अब तक की वस्तु स्थिति के बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. अगले सप्ताह तक अधिकारी रिपोर्ट तैयार कर देंगे, उसके बाद गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से वार्ता कर उनकी मांगों को सुना जाएगा. कल्ला ने बताया कि गुर्जर नेताओं से बातचीत करने के लिए खेल मंत्री अशोक चांदना को अधिकृत किया गया है.
पढ़ें-चाकसू में गुर्जर समाज ने फिर भरी हुंकार, कर्नल बैंसला के हुक्म पर करेंगे दिल्ली कूच
खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि सरकार ने जो वादा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से किया है, उसे पूरा करने को लेकर कटिबद्ध है. चांदना ने कहा कि सरकार ने जो समझौता किया है, इससे संबंधित सभी मांगों को पूरा कर दिया गया है. लेकिन समाज की कुछ छुटपुट मांगे हैं जिनको लेकर कानूनी अड़चन है, लेकिन इसको भी जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
गुर्जर नेताओं की नाराजगी पर अशोक चांदना ने कहा कि यह सही है कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने सरकार से वार्ता करने के लिए मना कर दिया है. सरकार समाज की मांगों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेगी. साथ ही चांदना ने कहा कि गुर्जर नेताओं को मनाने के अगर उनको उनके पास भी जाना पड़े तो जाएंगे.