राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में खेल नीति को लेकर काम जारी, स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप पर भी विचार : अशोक चांदना - काम जारी

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि खेल नीति को लेकर उनका काम जारी है. लेकिन उसके पहले खेल विभाग खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप की शुरुआत के बारे में विचार कर रहा है.

प्रदेश में खेल नीति को लेकर काम जारी : अशोक चांदना

By

Published : Jun 10, 2019, 9:41 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार प्रदेश में जल्द ही खेल नीति लागू करने का विचार कर रही है, ताकि खिलाड़ियों को इसका फायदा मिल सके. लेकिन इसके पहले खेल विभाग में स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप शुरू की जा सकती है जो खिलाड़ियों को किसी एसोसिएशन से नहीं बल्कि सीधे सरकार से जोड़ेगी.

प्रदेश में खेल नीति को लेकर काम जारी, स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप पर भी विचार : अशोक चांदना

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि खेल नीति को लेकर उनका काम जारी है. लेकिन उसके पहले खेल विभाग खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप की शुरुआत के बारे में विचार कर रहा है. चांदना ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में खिलाड़ियों को एसोसिएशन के अंडर रहना पड़ रहा है. एसोसिएशन के माध्यम से ही उनकी बात खेल विभाग और सरकार तक पहुंचती है. लेकिन जल्द ही खिलाड़ियों के लिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे खिलाड़ी सीधे सरकार या खेल विभाग से बात कर सकेंगे.

खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप से खिलाड़ियों को टीए डीए के लिए एसोसिएशन पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वे सरकार से सीधी बातचीत कर सकेंगे. इस स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप का फ़ायदा नेशनल या इंटरनेशनल खिलाड़ियों को ही नहीं बल्कि हर उस खिलाड़ी को दिया जाएगा, जो खेल में शानदार प्रदर्शन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details