जयपुर. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लगे जनता दरबार में खेल और युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना ने जनसुनवाई की. चांदना ने कहा हाइब्रिड फार्मूले को लेकर सरकार ने जो फैसला किया, सोच समझकर किया होगा. जो भी आलाकमान इस संबंध में निर्णय लेते है, वह उनका अधिकार हैं. वहीं तबादलों को लेकर बोले जो भी कमी रही होगी उसे दूर करने का प्रयास जरूर किया जाएगा.
दरअसल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जनता दरबार लगा. खेल मंत्री अशोक चांदना ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों की समस्याएं सुनी. अधिकांश समस्याएं तबादलों और उनके विभाग खेल कौशल विकास से जुड़ी थी. चांदना ने कई समस्याओं के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए.
अशोक चांदना ने कहा पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र की मौजूदगी चांदना ने बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि तबादलों को लेकर लोग आ रहे हैं. हालांकि सरकार ने पूरा प्रयास किया है. लेकिन फिर भी जो कमी रह गई है, उसे भी दूर कर लिया जाएगा. अशोक चांदना ने हाइब्रिड फॉर्मूले पर स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर कहा कि राज्य सरकार ने जो भी फैसला लिया है, सोच समझ कर लिया है.
पढ़ें: सरकारी सिस्टम में अधिक से अधिक हो सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग : अशोक गहलोत
साथ ही अगर पार्टी आलाकमान कोई बदलाव करता है तो यह उनका अधिकार है क्योंकि वे कैबिनेट का हिस्सा नहीं हैं. लिहाजा उन्हें इस फैसले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. चांदना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बुधवार को लिए फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के बड़े वर्ग के युवाओं को लाभ मिलेगा.