राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ग्रामीण खेलों के आयोजन में जुटा खेल परिषद, नवंबर में प्रस्तावित...15 लाख खिलाड़ी लेंगे भाग - Organizing Rural Games

स्टेट गेम्स के बाद खेल परिषद ग्रामीण खेलों के आयोजन की तैयारियों में जुट गया है. मंगलवार को खेल परिषद में खेल मंत्री अशोक चांदना ने खेल अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्रामीण खेलों के अंदर प्रदेश भर के तकरीबन 15 लाख से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. मंत्री ने दावा किया है कि इन ग्रामीण खेलों का आयोजन नवंबर माह में करवाया जाएगा.

games organized in rajasthan
ग्रामीण खेलों के आयोजन में जुटा खेल परिषद

By

Published : Aug 3, 2021, 6:36 PM IST

जयपुर. खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि ग्रामीण खेलों के आयोजन को लेकर तैयारियां लंबे समय से चल रही हैं और इन खेलों का आयोजन हर गांव के पंचायत हेड क्वार्टर पर किया जाएगा. इसके अलावा इन खेलों का आयोजन तीन चरण में होगा, जिसके तहत पहले चरण में राजस्व ग्राम पर दूसरे चरण में ब्लॉक पर जिला स्तर पर और तीसरे चरण में प्रदेश स्तर पर किया जाएगा.

शुरुआत में 6 खेलों को इस आयोजन से जोड़ा जाएगा. जिसके बाद खेलों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी. इन खेलों के आयोजन को लेकर खेल परिषद की ओर से एक मोबाइल ऐप भी तैयार की जाएगी. खास बात यह होगी कि ग्रामीण स्तर पर खेले जाने वाले खेलों को ही इसके अंदर शामिल किया जाएगा.

खेल मंत्री चांदना ने कहा...

30 करोड़ का बजट...

मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि इससे पहले खेल परिषद की ओर से स्टेट गेम्स का सफल आयोजन किया जा चुका है. इसके बाद ग्रामीण खेलों के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और इसके लिए तकरीबन 30 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा.

पढ़ें :बड़ी खबर : भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व यूडीएच मंत्री के पुत्र को सजा

मंत्री ने कहा कि सरकार के फिट राजस्थान हिट राजस्थान के नारे को साकार करने के लिए इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण खेलों के अंदर तकरीबन 15 लाख खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है और किसी भी उम्र का खिलाड़ी इन खेलों के अंदर भाग ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details