राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में नवंबर महीने से हो सकता है खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन - Corona virus in Rajasthan

प्रदेश में नवंबर महीने से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकता है. खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि खेलों के संचालन को लेकर खेल विभाग ने प्रस्ताव तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसे जल्द ही राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा.

Corona virus in Rajasthan,  Sports competitions organized in Rajasthan
खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

By

Published : Oct 16, 2020, 7:48 PM IST

जयपुर. कोरोना वैश्विक महामारी के बीच बीते 8 महीनों से प्रदेश में खेल प्रतियोगिताएं बंद हो चुकी हैं, लेकिन हाल ही में अनलॉक-5 की घोषणा हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश में नवंबर महीने से बंद पड़ी खेल प्रतियोगिताएं एक बार फिर से शुरू हो सकती है.

खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

मामले को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके खेल विभाग की ओर से एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा जिसे राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा. यदि प्रदेश में सरकार की ओर से खेल गतिविधियों को लेकर अनुमति मिलती है तो केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही प्रदेश में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एक बार फिर से शुरू किया जाएगा.

पढ़ें-विश्व एनेस्थीसिया दिवस पर चिकित्सा मंत्री ने डॉक्टरों को सराहा, कहा- एनेस्थीसिया स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी

कोरोना महामारी के बीच बीते 8 महीनों से प्रदेश में खेल गतिविधियां बंद है और किसी भी तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन अभी तक प्रदेश में नहीं हुआ है. बीते कुछ महीनों से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने की अनुमति स्टेडियम में दी गई है. अब प्रदेश में खेल गतिविधियों को शुरू करने को लेकर खेल विभाग की ओर से एक प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है.

खेल मंत्री अशोक चांदना ने यह भी साफ किया है कि कोरोना परिस्थितियों को देखते हुए ही प्रदेश में खेल गतिविधियां आयोजित की जाएगी. प्रदेश में खेलों के संचालन को लेकर खेल विभाग ने भी प्रस्ताव तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसे जल्द ही राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा और राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही खेल गतिविधियां एक बार फिर से प्रदेश में संचालित हो सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details