राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पंजीयन अब सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम से होंगे, 1 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन ही होंगे स्वीकार - swcs.rajasthan.gov.in

जयपुर में सहकारिता विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत किए जाने वाले स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पंजीयन के समस्त कार्य अब सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम के तहत 1 जनवरी से ऑनलाइन किए जाएंगे. यह जानकारी सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार ने दी है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पंजीयन अब सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम से होंगे,

By

Published : Nov 20, 2020, 10:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सहकारिता विभाग के अंतर्गत पंजीकृत किए जाने वाले स्पोर्ट्स एसोसिएशन (क्रीड़ा संगम) के पंजीयन से संबंधित समस्त कार्य अब सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम के तहत 1 जनवरी से ऑनलाइन किए जाएंगे. यह जानकारी सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल ने दी है.

स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पंजीयन अब सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम से होंगे,

उन्होंने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया को सुगम व पारदर्शी बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. अग्रवाल ने बताया कि इस दिशा में सशक्त कदम उठाते हुए ‘राजस्थान क्रीड़ा अधिनियम 2005’ के अंतर्गत पंजीकृत किए जाने वाले समस्त पंजीयन 1 जनवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे.

इसके साथ ही एक जनवरी के बाद क्रीड़ा संगमों के रजिस्ट्रीकरण, मान्यता और विनियमन के संबंध में कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन पंजीयन के लिए क्रीड़ा संगम के सभी आवेदक सदस्यों व कार्यकारिणी सदस्यों के आधार नंबर व भामाशाह कार्ड नंबर अनिवार्य होंगे. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन खुद इंटरनेट के माध्यम से ई-मित्र के माध्यम से और एस.एस.ओ आईडी के माध्यम से किया जा सकेगा.

पढ़ें:अजमेरः AAP कार्यकर्ताओं का अस्पताल में धरना समाप्त, अब जिला प्रशासन को घेरने की तैयारी

यह सुविधा सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम के अंतर्गत swcs.rajasthan.gov.in के होम पेज पर सहकारिता विभाग की ओर से उपलब्ध होगी. रजिस्ट्रार अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए अब आवेदक को भौतिक रूप से कार्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही कहा कि बिना किसी लंबी प्रक्रिया के पूरी सुगमता व पारदर्शिता के साथ पंजीयन किए जा सकेंगे.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आवेदक संबंधित रजिस्ट्रार संस्थाओं के डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त कार्यकारिणी की सूची, संस्था के सदस्यों की सूची, नियमों-विनियमों व पंजीयन प्रमाण-पत्र की प्रति ऑनलाइन प्राप्त कर सकेगा. इसके साथ ही QR कोड़ भी अंकित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details