जयपुर. प्रदेश में सहकारिता विभाग के अंतर्गत पंजीकृत किए जाने वाले स्पोर्ट्स एसोसिएशन (क्रीड़ा संगम) के पंजीयन से संबंधित समस्त कार्य अब सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम के तहत 1 जनवरी से ऑनलाइन किए जाएंगे. यह जानकारी सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल ने दी है.
उन्होंने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया को सुगम व पारदर्शी बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. अग्रवाल ने बताया कि इस दिशा में सशक्त कदम उठाते हुए ‘राजस्थान क्रीड़ा अधिनियम 2005’ के अंतर्गत पंजीकृत किए जाने वाले समस्त पंजीयन 1 जनवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे.
इसके साथ ही एक जनवरी के बाद क्रीड़ा संगमों के रजिस्ट्रीकरण, मान्यता और विनियमन के संबंध में कोई भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन पंजीयन के लिए क्रीड़ा संगम के सभी आवेदक सदस्यों व कार्यकारिणी सदस्यों के आधार नंबर व भामाशाह कार्ड नंबर अनिवार्य होंगे. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन खुद इंटरनेट के माध्यम से ई-मित्र के माध्यम से और एस.एस.ओ आईडी के माध्यम से किया जा सकेगा.