जयपुर.राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई. हादसे में कार सवार एक 25 वर्षीय छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं उसका एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
जयपुर: रेलिंग तोड़ पलटी तेज रफ्तार कार, एक छात्र की मौत...एक गंभीर घायल - Jaipur Police
जयपुर में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची श्याम नगर और दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस ने घायल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. हादसा इतना भीषण था कि रेलिंग को तोड़ने के बाद रेलिंग पर लगे लोहे के एंगल कार के आरपार हो गए. जिसके चलते कार सवार दोनों युवक कार के अंदर ही फंस गए.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार तेज रफ्तार में सोडाला से अजमेर रोड की तरफ जा रही थी और चांद नगर सब्जी मंडी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई. हादसे में बनीपार्क निवासी 25 वर्षीय सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं उसका साथी मुदित गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालक डर कर किनारे हो गए और अपने वाहनों को रोक लिया. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाल रही है.