जयपुर. सीएम गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मिशन प्रभावी रूप से क्रियान्वित हो सके, इसके लिए विभिन्न स्तर पर दी जाने वाली स्वीकृतियों का समय और कम किया जाए, ताकि धरातल पर जल्द काम शुरू हो सके.
महिला मुखिया के नाम कनेक्शन से सशक्त बनेंगी महिलाएं : मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के लिए घरेलू जल कनेक्शन महिला मुखिया के नाम से जारी किए जा रहे हैं. इसके अलावा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में 50 प्रतिशत सदस्य महिलाएं बनाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कदम है. राज्य सरकार के इस निर्णय से महिलाओं को अपने गांव में जल जीवन मिशन के प्रबंधन में भागीदारी निभाने का मौका मिलेगा और वे सशक्त बनेंगी.