जयपुर.हाल ही में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में पहली बार कैडेवर हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया है. प्रदेश का यह पहला ऐसा सरकारी अस्पताल है, जहां हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ है. जिसके बाद अब मेडिकल कॉलेज ने निर्णय लिया है कि अस्पताल में जल्द ही लिवर ट्रांसप्लांट के विशेषज्ञ अपॉइंट किए जाएंगे.
SMS में अप्वॉइंट होंगे लिवर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ दरअसल, इससे पहले सवाई मानसिंह अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट हो चुका है लेकिन यह ट्रांसप्लांट दिल्ली के एक निजी अस्पताल से आए चिकित्सकों ने किया है. हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक ही लिवर ट्रांसप्लांट करेंगे.
यह भी पढ़ें- SMS के मरीजों को अब मिलेगी राहत...मल्टी स्टोरी IPD टावर का होगा निर्माण
मामले को लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर भंडारी ने बताया की पहला हार्ट ट्रांसप्लांट सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने किया है. यह बड़ी उपलब्धि है. इसके बाद अब अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट भी शुरू किया जाएगा और यह ट्रांसप्लांट एसएमएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक ही करेंगे. जिसे लेकर जल्द ही लिवर ट्रांसप्लांट से जुड़े विशेषज्ञ अस्पताल में अपॉइंट किए जाएंगे.
इसके लिए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज ने तैयारी शुरू कर दी है और लिवर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञों की एक सूची भी तैयार की है.