जयपुर.अजमेर में आयोजित उर्स मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेलवे की ओर से उदयपुर-अजमेर-उदयपुर और बरौनी-अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से उर्स मेले में आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि अजमेर में आयोजित 808वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
गाड़ी संख्या 09641 उदयपुर-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 20 फरवरी को उदयपुर से 6 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर 20 फरवरी को 13 बजकर 30 मिनट पर अजमेर पहुंची. वहीं गाड़ी संख्या 09642 अजमेर-उदयपुर उर्स स्पेशल रेल सेवा 20 फरवरी को अजमेर से 18 बजकर 25 मिनट रवाना होकर 21 फरवरी को 1 बजकर 45 मिनट पर उदयपुर पहुंचेगी.