राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

UPSC परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए चलेगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

यूपीएससी सिविल परीक्षा के परीक्षार्थियों और आमजन की सुविधा के लिए 5 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. यूपीएससी परीक्षा के लिए अलवर- जयपुर- अलवर, हनुमानगढ़- जयपुर- हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर- जयपुर- श्रीगंगानगर, जयपुर- उदयपुर सिटी- जयपुर और उदयपुर सिटी- जयपुर- उदयपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.

Jaipur news, jaipur hindi news
परीक्षार्थियों के लिए चलेगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

By

Published : Oct 3, 2020, 6:44 AM IST

जयपुर.यूपीएससी सिविल परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की गई है. इस मौके पर छात्रों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा ट्रेनों का प्रबंध किया गया है. यह परीक्षा दो सत्र में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे के बीच होगी.

प्रशासन की ओर से यूपीएससी सिविल परीक्षा के परीक्षार्थियों और आमजन की सुविधा के लिए 5 जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. यूपीएससी परीक्षा के लिए अलवर- जयपुर- अलवर, हनुमानगढ़- जयपुर- हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर- जयपुर- श्रीगंगानगर, जयपुर- उदयपुर सिटी- जयपुर और उदयपुर सिटी- जयपुर- उदयपुर सिटी स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक गाड़ी संख्या 09701 अलवर- जयपुर- एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 4 अक्टूबर को अलवर से 4:00 बजे रवाना होकर 6:35 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09702 जयपुर- अलवर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 4 अक्टूबर को जयपुर से 19:00 बजे रवाना होकर 21:30 बजे अलवर पहुंचेगी.

पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 2211 नए मामले आए सामने...कुल आंकड़ा 1,39,696

गाड़ी संख्या 04751 हनुमानगढ़- जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 3 अक्टूबर को हनुमानगढ़ से 19:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 5:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04752 जयपुर- हनुमानगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 4 अक्टूबर को जयपुर से 21:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 9:00 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 04753 श्रीगंगानगर- जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 3 अक्टूबर को श्री गंगानगर से 20:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 6:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04754 जयपुर- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 4 अक्टूबर को जयपुर से 19:55 बजे रवाना होकर अगले दिन 6:00 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 09725 जयपुर- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 3 अक्टूबर को जयपुर से 23:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 6:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09726 उदयपुर सिटी- जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 4 अक्टूबर को उदयपुर से 23:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 6:30 बजे जयपुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर सिटी- जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 3 अक्टूबर को उदयपुर सिटी से 23:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 6:30 बजे जयपुर पहुंचेग. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09624 जयपुर- उदयपुर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 4 अक्टूबर को जयपुर से 21:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 4:35 बजे उदयपुर पहुंचेगी.

पढ़ें: RAS अधिकारी का बेटा दोस्तों संग लूट के मामले में गिरफ्तार

इन ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थियों या यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करनी होगी. सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन नियमों का पालन करना भी अनिवार्य रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details