राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली कैंट से जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन, 31 मार्च तक होगा संचालन - Special train for Delhi Cantt from Jaipur

रेलवे ने दिल्ली कैंट से जयपुर तक तीन महीने के लिए एक स्पेशल रेलगाड़ी संचालित है. इसका शुभारंभ गुरुवार को दिल्ली कैंट स्टेशन से हुआ. इस स्पेशल ट्रेन के इस रूट के यात्रियों को खासा लाभ मिल सकेगा.

Special train between Delhi Cantt to Jaipur, Delhi Cantt-Jaipur Special train,  Special train for Delhi Cantt from Jaipur, दिल्ली कैंट-जयपुर स्पेशल ट्रेन
दिल्ली कैंट से जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू

By

Published : Jan 4, 2020, 4:40 AM IST

नई दिल्ली/जयपुर. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से दिल्ली कैंट से जयपुर तक एक स्पेशल रेलगाड़ी चलाई गई है. जिसका शुभारंभ गुरुवार को दिल्ली कैंट स्टेशन से हुआ. यह गाड़ी हफ्ते में 3 दिन चलेगी और 31 मार्च तक दोनों दिशाओं में सफर करने वाले यात्रियों को फायदा पहुंचाएगी.

दिल्ली कैंट से जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू

वीकली स्पेशल ट्रेन से होगा फायदा

जानकारी के मुताबिक यह वीकली स्पेशल ट्रेन है. गाड़ी संख्या 09732 दिल्ली छावनी-जयपुर स्पेशल मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को दोपहर 3 बजे दिल्ली कैंट से रवाना होगी और रात 9:20 पर जयपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में यही गाड़ी 09731 बनकर हर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 7:35 बजे जयपुर से चलकर उसी दिन दोपहर 1:20 पर दिल्ली कैंट पहुंचेगी. रास्ते में यह गाड़ी गांधीनगर, जयपुर, जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव स्टेशन पर रुकेगी.

वीकली गाड़ियों को एक्सटेंशन

इससे अलग रेलवे ने अपनी कुछ अन्य वीकली गाड़ियों को एक्सटेंड किया है. इसके तहत 01701/02 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन अब 30 जनवरी तक चलेगी. इसी तरह 09809/10 कोटा-निजामुद्दीन-कोटा स्पेशल अब 1 फरवरी तक चलेगी. जबलपुर-अटारी-जबलपुर, बठिंडा-अनूपगढ़-बठिंडा, बठिंडा-सूरतगढ़-बठिंडा जैसी गाड़ियों को भी एक्सटेंड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details