जयपुर.शुक्रवार को चूरू के हमीरवास थाना क्षेत्र में हुई गैंगवार की घटना के बाद एसओजी की एक विशेष टीम को जयपुर से घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. गैंगवार की सूचना मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमएल लाठर और एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. बैठक में एसओजी की एक विशेष टीम को हमीरवास थाना क्षेत्र में हुई गैंगवार की जांच करने और अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए घटनास्थल पर भेजने का निर्णय लिया गया.
बैठक के बाद डीजीपी एमएल लाठर ने एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ से बातचीत की और तुरंत एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना करने के निर्देश दिए. जिसके बाद एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने डीआईजी रणजीत सिंह के सुपर विजन में एसपी राजेश सिंह सहित 4 अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन कर घटनास्थल के लिए रवाना किया. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से इस पूरे प्रकरण पर आला अधिकारियों द्वारा अपनी नजर रखी जा रही है. वहीं चूरू एसपी और रेंज आईजी से भी प्रकरण को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है.