जयपुर.राजधानी में बढ़ती मोबाइल, पर्स व चेन स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए कमिश्नरेट स्पेशल टीम की विशेष विंग स्नैचर्स पर लगाम लगाने का काम कर रही है. इसके लिए बाकायदा पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके बदमाशों की पूरी कुंडली बनाई गई है. इसके साथ ही राजधानी के प्रत्येक थाना इलाके में हुई स्नैचिंग की वारदातों की स्टडी कर एक विशेष क्राइम फाइल तैयार की गई है. जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गैंग और तरीके के बारे में तमाम जानकारी को अंकित किया गया है. किसी भी थाना इलाके में घटित होने वाली स्नैचिंग की वारदात को सुलझाने में यह स्पेशल विंग संबंधित थाने की मदद भी कर रही है.
पढ़ें- प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान की जमीनी हकीकत देंखेंगे सीएम गहलोत, प्रभारी मंत्रियों के दौरे के बाद खुद करेंगे औचक निरीक्षण
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सीएसटी की स्पेशल विंग स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गैंग और बदमाशों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. प्रायः यह देखा जाता है कि स्नैचिंग की वारदात में गिरफ्तार होने के बाद बदमाश जेल चले जाते हैं और जेल से जमानत पर रिहा होकर या सजा पूरी कर वापस बाहर आने के बाद फिर से वारदातों को अंजाम देने लग जाते हैं. जिसे देखते हुए यह स्पेशल विंग ऐसे बदमाशों पर विशेष फोकस रख रही है.