जयपुर. जयपुर के कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. स्पेशल टीम ने बीकानेर के शातिर गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग के तीन शातिर बदमाशों को अपहरण और हत्या की धमकी देकर फिरौती मांगने आरोप में गिरफ्तार (police arrested three vicious miscreants) किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों शातिर बदमाश बीकानेर जिले के रहने वाले हैं. जो शातिर गैंगस्टर रोहित गोदारा के कहने पर बीकानेर से जयपुर आकर अपनी गैंग का वर्चस्व बढ़ाने का काम कर रहे थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए तीनों शातिर बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. आरोपियों से पूछताछ में कई वारदातों के खुलासा होने की संभावना है. वहीं प्रकरण में फरार चल रहे गैंगस्टर रोहित गोदारा की तलाश की जा रही है.
बदमाशों ने अपहरण की धमकी देकर लाखों रुपयों की फिरौती मांगी थी: एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि बीकानेर का शातिर गैंगस्टर रोहित गोदारा जयपुर में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए लोगों में खौफ पैदा कर रहा है. रोहित गोदारा ने 6 मई को इंटरनेशनल कॉल कर शिप्रापथ थाना इलाके में रहने वाले व्यापारी नरेंद्र शर्मा को जान से मारने और किडनैप करने की धमकी देकर लाखों रुपए की फिरौती मांगी थी. साथ ही फिरौती नहीं देने पर गैंग के तीन शातिर बदमाश नवरतन शर्मा, संदीप स्वामी उर्फ सोनू और शिवसिंह भलुरी उर्फ शिवाजी ने 11 मई को पीड़ित व्यापारी के घर जाकर मारपीट की. इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने शिप्रापथ थाने में मामला दर्ज करवाया.