जयपुर. राजधानी में लगातार वाहन चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट जिले की स्पेशल टीम एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है. वहीं, स्पेशल टीम को अनेक बड़ी सफलताएं भी हाथ लगी है.
वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल टीम कर रही लगातार कार्रवाई बता दें कि राजधानी में सबसे ज्यादा वाहन चोरी की वारदात ईस्ट जिले में जवाहर सर्किल, मालवीय नगर और सांगानेर थाना इलाके में घटित होती है. जिसे देखते हुए स्पेशल टीम का गठन कर वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, स्पेशल टीम को अनेक बड़ी सफलताएं भी हाथ लगी है.
पढ़ें- मानवता शर्मसारः डस्टबिन में मिला मृत नवजात...इलाके में फैली सनसनी
जानकारी के अनुसार स्पेशल टीम ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक 250 से अधिक चोरी के वाहन बरामद किए हैं. इसके साथ ही 35 से अधिक वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के वाहन खरीदने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चोरी के वाहनों को काटकर कबाड़ में बेचने वाले और कबाड़ खरीदने वाले लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं वाहन चोरों के खिलाफ प्रत्येक थाना स्तर पर स्पेशल टीम की ओर से कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.