जयपुर.दीपावली के त्यौहार पर राजधानी जयपुर में बाजार पूरी तरह से सज धज कर तैयार है. बाजारों में खरीददारी के लिए खासी भीड़ देखी जा रही है. शहर में दीपावली के त्यौहार पर बाजारों में भीड़ भाड़ होने से अपराधिक घटना या चोरी की वारदातें होने का भी डर रहता है. दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम भी अलर्ट है.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम अलर्ट शहर में हुई लूट और डकैती की वारदातों के बाद पुलिस ने चौकसी ज्यादा बढ़ा दी है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की एडीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए परकोटा के बाजारों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. शहर में हुई चोरी और लूट जैसी वारदातों को देखते हुए पुलिस ने शहर में गश्त बढ़ा दी है. बाजारों में सादा वस्त्रों में तैनात पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे हैं.
पढ़ेंःअरुण सिंह बने राजस्थान भाजपा प्रभारी, भूपेंद्र यादव को गुजरात और कर्नाटक की जिम्मेदारी
शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी पुलिस निगरानी रख रही है. बाजारों में भीड़ भाड़ ज्यादा होने से चोरी और लूट की वारदातें होने का खतरा रहता है. त्योहारों के टाइम पर बैग स्नैचिंग और चैन स्नैचिंग की वारदातें ज्यादातर होती है. ऐसे में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम पूरी तरह से सतर्क है और बाजारों में निगरानी बनाए हुए हैं. ताकि कोई भी अप्रिय घटना या अपराधिक घटना पर अंकुश लगाया जा सके. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
एडीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि त्योहारी सीजन पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चल रहा है. उस पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है ताकि मिलावटी मिठाइयां और अन्य सामान नहीं बेचा जाए. त्योहारी सीजन परी ज्यादा मिलावटी मिठाईयां और अन्य सामान बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने की आशंका रहती है. जिसको देखते हुए पुलिस की स्पेशल टीम सतर्क है. कहीं पर भी इस तरह की कोई सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.