जयपुर. जयपुर नगर निगम ग्रेटर की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई का भाजपा पार्षदों के एक खेमे ने विरोध किया है. इसके बाद आज धाभाई ने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी से मुलाकात की.
ईटीवी भारत से बातचीत में धाभाई ने पार्षदों की नाराजगी की बात से इनकार किया. यह भी कहा कि मुझे अपने काम को लेकर किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है, क्योंकि पार्टी और जनता मेरा काम देख रही है. दरअसल मंगलवार को नगर निगम ग्रेटर के करीब 50 भाजपा पार्षदों ने एक होटल में बैठक कर कार्यवाहक महापौर को लेकर अपनी नाराजगी जताई और फिर पार्टी मुख्यालय पहुंचकर संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात कर अपनी बात रखी.
जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर शील धाभाई से खास बातचीत पार्षदों के असंतोष को प्रदेश भाजपा से जुड़े नेता सिरे से खारिज कर रहे हैं. खुद कार्यवाहक महापौर कहती हैं कि बैठक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के 24 अक्टूबर को मनाए जाने वाले जन्मदिन की तैयारियों को लेकर थी. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि कुछ पार्षदों ने खुलकर आपकी कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं, तो उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों का व्यक्तिगत कारण होगा, पार्टी के स्तर पर उनके कामकाज को लेकर कोई विरोध नहीं है. फिर धाभाई ने यह भी कहा कि यदि पार्टी उनके कामकाज से नाराज होती तो आज प्रदेश मुख्यालय में हुए वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में उन्हें अतिथि के रूप में नहीं बुलाया जाता.
पढ़ें-ग्रेटर निगम की 'Great Politics' : कार्यवाहक महापौर शील धाभाई का इशारा...6 महीने तक बनी रह सकती हैं पद पर
विरोध करने वाले बोल रहे झूठ
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कार्यवाहक महापौर शील धाभाई ने यह भी कहा कि जो पार्षद अपने वार्डों में कामकाज नहीं होने का आरोप मुझ पर लगा रहे हैं, वे गलत बोल रहे हैं. सभी वार्डों में खूब काम हो रहे हैं. शील धाभाई ने कहा कि हर वार्ड में होने वाले कामकाज का पूरा ब्यौरा वे अपने साथ रखती हैं. ऐसे में आरोप लगाने वाले अपनी व्यक्तिगत हितों के कारण आरोप लगा सकते हैं, लेकिन क्षेत्र की जनता उन्हें देख रही है और जनता यह भी जानती है कि कितना काम हो रहा है और कितना नहीं.
महापौर बनने का सपना देखने का अधिकार सबको
वहीं जब कार्यवाहक महापौर शील धाभाई से पूछा गया कि भाजपा पार्षदों के एक खेमे की नाराजगी का कारण आगामी महापौर पद की लड़ाई और दौड़ तो नहीं है, तो उन्होंने कहा कि सपने देखने का अधिकार सबको है. लेकिन मेरा फोकस क्षेत्र का विकास और जनता की सेवा है और भाजपा पार्टी इस बात को जानती है.
संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने दिया सकारात्मक संदेश
बताया जा रहा है कार्यवाहक महापौर शील धाबाई और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने मुलाकात के दौरान धाभाई का विरोध कर रहे भाजपा पार्षदों से जुड़े मसले पर भी चर्चा की और विकास कार्यों का ब्यौरा भी रखा. संगठन महामंत्री ने उन्हें जयपुर के विकास में लगातार भाजपा पार्षदों को साथ में लेकर काम करने का सकारात्मक संदेश दिया और यह भी कहा कि वे अपना कामकाज सकारात्मकता के साथ लगातार जारी रखें.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को हुए घटनाक्रम को लेकर प्रदेश संगठन महामंत्री नाराज हैं. वहीं पार्टी संगठन से अलग हटकर काम करने वाले पार्षदों को लेकर पार्टी के स्तर पर पूरी मॉनिटरिंग के बात भी सामने आई है.