जयपुर. नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा धारा 370 और 35 A को हटाए जाने के बाद जयपुर में पढ़ रहे कश्मीरी विद्यार्थियों से ईटीवी भारत मुखातिब हुआ. इस दौरान कश्मीर से आए बच्चों का कहना था कि बदलाव का असर आने में वक्त लगेगा. लेकिन, घाटी में कानून व्यवस्था को लेकर बरती जा रही एतिहाद के बीच वह अपने घर वालों से बात नहीं कर पा रहे हैं. कुछ बच्चों ने तो ईटीवी के जरिए घर वालों को ईद की मुबारकबाद पेश की है.
पढ़ें- अजमेर : डॉलर एक्सचेंज के नाम पर 93 हजार ले उड़े अज्ञात बदमाश
छात्रों का कहना है कि धारा 370 का हटना कशमीर के हक में हैं. इससे ना सिर्फ कश्मीर का विकास होगा बल्कि उच्च शिक्षा के नए रास्ते भी खुलेंगे. यह विचार जयपुर में पढ़ रहे उन कश्मीरी विद्यार्थियों के हैं जो फिलहाल मोबाइल और इंटरनेट पर लगी पाबंदी के बीच अपने घर वालों से इन दिनों बातचीत नहीं कर पाए.
पढ़ें- अलवर : पहलू खान मॉब लिंचिग प्रकरण में फैसला थोड़ी देर में संभव